बिहार के मुख्यमंत्री ने की सरकार भंग करने की अनुशंसा, राज्यपाल को सौंपा पत्र
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
पटना, 17 नवंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक के बाद राजभवन पहुंचकर वर्तमान मंत्रिमंडल को भंग करने की अनुशंसा का पत्र राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दिया है।
बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक में तीन प्रस्ताव आए, जिनमें वर्तमान विधानसभा को 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा। सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों का आभार और चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर जनता का आभार जाताना शामिल था।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें वर्तमान विधानसभा को 19 तारीख के प्रभाव से विघटित करने की अनुशंसा का पत्र सौंप दिया है, जिसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



