रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

मीरजापुर, 6 जून (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ पुलिस चौकी अंतर्गत नारायनपुर गांव के सामने शुक्रवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने तत्काल कछवां पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कछवां थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने जमुआ चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह को घटनास्थल पर भेजा। जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक ने सफेद रंग की लुंगी और बनियान पहन रखी थी। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और मृतक की पहचान की कोशिश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा