जरूरतमंद बच्चों को पाठ्यसामग्री वितरित की

हरिद्वार, 05 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने सोमवार को ग्रामीण अंचल लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव और नगर पंचायत सुल्तानपुर में निःशुल्क पुस्तक वितरण की। अब तक 300 बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की जा चुकी है।

प्रमोद खारी की ओर से वितरित की गई किताबों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पाठ्य सामग्री शामिल है। यह सामग्री उन बच्चों तक पहुंचाई गई जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हो सकते थे।

इस अवसर पर प्रमोद खारी ने कहा यदि किसी गरीब के घर का बच्चा शिक्षा से वंचित रह जाता है तो यह केवल उस परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास है कि लक्सर क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर