बडगाम-आदर्श नगर दिल्ली पार्सल ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को
- Admin Admin
- Sep 14, 2025
जम्मू,, 14 सितंबर (हि.स.)।
बडगाम से आदर्श नगर, दिल्ली तक चलने वाली जेपीपी-आरसीएस पार्सल ट्रेन का उद्घाटन समारोह 15 सितंबर 2025 को श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित होगा। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह विशेष पार्सल ट्रेन कश्मीर घाटी के सेब उत्पादकों और व्यापारियों को तेज़, सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों और आमंत्रितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



