जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के विरूद्ध बुलडोजर चलना ही चाहिए : डा.संजय निषाद
- Admin Admin
- Jul 08, 2025
लखनऊ, 08 जुलाई(हि.स.)। निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री डा. संजय निषाद ने मंगलवार काे कहा कि धर्मांतरण के आरोप में पकड़े गये जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के विरूद्ध बुलडोजर चलना ही चाहिए। लोकतंत्र में धर्मांतरण जैसे आपराधिक काम करते हुए शर्म आनी चाहिए।
संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और योगी आदित्यनाथ की सरकार में चुन—चुनकर उन्हें सजा मिल रही है। धर्मांतरण जैसे आपराधिक कृत करने वाले बाबा को जेल ही जाना चाहिए था। इस कार्रवाई के लिए मैं अपनी ओर से पुलिस अधिकारियों एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। छांगुर बाबा को सख्त सजा मिले, जिससे पूरे देश में कोई दूसरा बाबा बनकर धर्मांतरण कराने, हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने से डरे।
बता दें कि मंगलवार को बलरामपुर जिले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के आलीशान कोठी को प्रशासन ध्वस्त करने की कार्यवाही कर रहा है। जमालुद्दीन पर हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करने का आरोप है। उसे यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



