इंटरनेट का प्रगोग करते समय सावधानी बरतना है अतिआवश्यक : जिलाधिकारी

कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान समय में घण्टों का काम मिनटों में सुगमता से करने के लिए इंटरनेट सभी के लिए आवशयक हो चुका है। सरकारी और निजी संस्थाओं के साथ-साथ लोग बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन बीते कुछ समय से हैकर्स और जालसाजों द्वारा गलत उपयोग कर अपराध किये जा रहे हैं। इनसे बचने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमे अपने विवेक से काम लेते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए थीम पर आधारित सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अन्य लोगों से सुझाव मांगते हुए सभी से सावधानी पूर्वक इंटरनेट इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट चलाते समय यह जांच कर लेना चाहिए कि साइट ऑथेंटिक है कि नहीं है। अपनी व्यक्तिगत जानकारियां फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक शेयर ना करें। कोई भी लिंक आ गया है। तो सबसे पहले उसका डोमेन चेक करें फर्जी साइट से बचने का प्रयास करें। कोई भी एसएमएस पर लिंक आते हैं। तो उसे क्लिक करके उसे खोलने से पहले उसकी उसकी जांच पड़ताल कर लें। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेट चलाते समय सावधानियां भी बरतने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर