आतंकवाद से जुड़े मामले में घाटी में आठ जगहों पर सीआईके ले रहा तलाशी
- Admin Admin
- Sep 20, 2025
श्रीनगर, 20 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस विंग काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में घाटी में आठ जगहों पर छापा मारा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) द्वारा घाटी में आठ जगहों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी पुलिस थाना सीआईके की एफआईआर संख्या 3/2023 के मामले में सक्षम अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के अनुसरण में की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



