रिज़र्व पुलिस लाईन में दिव्यांगजनों के लिए फिजियोथैरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025


जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल जयपुर में जयपुर पुलिस के सौजन्य से रि-लाईफ हॉस्पिटल की ओर से विश्व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर दिव्यांगजनों के लिए फिजियोथैरेपी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
फिजियोथैरेपी जागरूकता शिविर मंगलवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्यांग जनों की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाखन मीणा, पुलिस निरीक्षक (आरआई) सपना पूनियां, रिजर्व पुलिस लाईन के डॉ. अखिलेश मीणा, डॉ. गिरिराज एवं रि-लाईफ़ हॉस्पिटल डॉ. अवतार डोई सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



