पूर्व सांसद बिजया चक्रवर्ती से मिलने जीएमसीएच पहुंचे मुख्यमंत्री सरमा

गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा बुधवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता बिजया चक्रवर्ती की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती बिजया चक्रवर्ती से भेंट कर हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिजया चक्रवर्ती हमेशा की तरह आत्मबल से भरी हुई थीं और बातचीत के दौरान उन्होंने उत्साह भी दिखाया।

डॉ. सरमा ने जीएमसीएच के चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही न हो और हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए ताकि बिजया चक्रवर्ती जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सकें।

उल्लेखनीय है कि असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया तथा असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई भी पूर्व केंद्रीय मंत्री चक्रवर्ती का हालचाल लेने पिछले दिनों जीएमसीएच पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर