मुख्यमंत्री ने गौविवि में लांच किया “मुख्यमंत्री निजुत मोइना असोनी 2.0”
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। असम की हर लड़की के लिए हम हमेशा जिम्मेदार हैं। लड़कियों की शिक्षा में सबसे ज्यादा महत्व हमने दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने ये बातें बुधवार काे जालुकबारी स्थित गौहाटी विश्वविद्यालय (गौविवि) के बिरिंची कुमार बरुवा सभागार में “मुख्यमंत्री निजुत मोइना असोनी 2.0” के आवेदन पत्रों का औपचारिक वितरण समारोह में हिस्सा लेते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसलिए हमने आज “मुख्यमंत्री निजुत मोइना असोनी 02” का दूसरा संस्करण जारी किया है। हमें विश्वास है कि “मुख्यमंत्री निजुत मोइना असोनी 2.0” के जरिए बाल विवाह की लड़ाई जीत जाएंगे। इस बार असम की 4 लाख से अधिक छात्राओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ननी गोपाल महंत समेत अन्य गणमान्य लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राएं भी मौजूद थीं।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



