कुख्यात नशा तस्कर पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज
- Neha Gupta
- Jul 21, 2025

कठुआ 21 जुलाई । नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कठुआ पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस से संबंधित कई गंभीर अपराधों में संलिप्तता के बाद एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू संभागीय आयुक्त के निर्देश पर आरोपी पंकज शर्मा उर्फ पंकू पुत्र देव राज निवासी पल्लन तहसील बिलावर जिला कठुआ जोकि एक आदतन नशा तस्कर है, के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया गया है। एसएसपी कठुआ के समग्र पर्यवेक्षण में बिलावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर पुलिस थाने की पुलिस पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार किया और सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद अधिनियम 1988 की धारा 3 के तहत उक्त वारंट तामील किया। उक्त आरोपी विभिन्न थानों में एनडीपीएस मामलों में संलिप्त पाया गया। आरोपी बार-बार अपराध करता है और अपनी अवैध गतिविधियों से जनता में भय का माहौल पैदा कर रहा था। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी को जिला जेल उधमपुर में बंद कर दिया गया है।
---------------



