छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में

-प्रदेश को दी बधाई, सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा स्वच्छता परमो धर्म:

दिल्ली / रायपुर 17 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गुरुवार काे अपनी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की टीम के साथ पहुंचे विज्ञान भवन पहुंच गए है। कुछ ही देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथाें स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि स्वच्छता परमो धर्म: स्वच्छता छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ की अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के अपने 3 करोड़ परिवारजनों के प्रतिनिधि के रूप में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में सम्मिलित हो रहा हूं l

राष्ट्रीयस्तर पर छत्तीसगढ़ के निकायों को जो सम्मान मिल रहा है यह प्रधानमंत्री माेदी के कुशल मार्गदर्शन, विष्णु के सुशासन, प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

   

सम्बंधित खबर