छत्तीसगढ़ -आईईडी की चपेट में आने से 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

बीजापुर/रायपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित मद्देड़ थाना इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आने से आज साेमवार सुबह 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी बीजापुर मयंकरण सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
मद्देड़ थाना पुलिस ने आज जानकारी दी है कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल व बंदेपारा के जंगलों में माओवादियों ने बंदेपारा जाने वाले रास्ते पर बम को लगाया था। वहां से होकर ग्रामीण अपने गांव जा रहे थे ,तभी उनका पैर उस पर पड़ा और जोरदार विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में एक ग्रामीण का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को प्रारंभिक उपचार के बाद बीजापुर जिला हॉस्पिटल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा