राजौरी में सड़क दुर्घटना में माँ और उसके छोटे बेटे की मौत

राजौरी, 13 अगस्त (हि.स.)। राजौरी ज़िले के खवास बुधल इलाके में एक वाहन की चपेट में आने से 25 वर्षीय महिला और उसके 2 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कल देर रात महिंद्रा एक्सयूीव 300 (पंजीकरण संख्या 24 बीएच5324सी) का चालक तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था और लाठी के पास नियंत्रण खो बैठा जिससे दुर्घटना हो गई।

घटना में भेला निवासी बलजीत सिंह की पत्नी ललिता देवी (25) और उनके छोटे बेटे कृष की उक्त वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर