मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लाेगाें काे ईद-उल-अजहा की दीं शुभकामनाएं
- Neha Gupta
- Jun 06, 2025


श्रीनगर 06 जून । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके लिए शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
ईद-उल-अजहा के अवसर पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पवित्र अवसर हमारे अंदर ईमानदारी, सच्चाई और निस्वार्थता को जीवन का तरीका बनाने की भावना पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम और उनके समर्पित बेटे पैगंबर इस्माइल द्वारा स्थापित पूर्ण विश्वास और अटूट आज्ञाकारिता के शाश्वत उदाहरण की याद दिलाता है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ईद-उल-अजहा न केवल आस्था का उत्सव है बल्कि यह सर्वशक्तिमान की इच्छा के प्रति गहन त्याग और पूर्ण समर्पण की याद भी दिलाता है। पैगंबर इब्राहिम द्वारा दिखाया गया अटूट भरोसा और पैगंबर इस्माइल की स्वेच्छा से आज्ञाकारिता हमें निस्वार्थता, भक्ति और परीक्षणों का सामना करने में दृढ़ता का सार सिखाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह शुभ अवसर पूरे क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव, आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के बंधन को और मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में निरंतर शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए भी प्रार्थना की।