मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिलने वाली सुविधा को लेकर सीएम का जनसंवाद कल
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
अररिया , 11 अगस्त(हि.स.)।
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। इस योजना की जानकारी और भ्रांतियां को दूर करने के लिए 12 अगस्त, यानी मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की ओर से पूरे राज्य के सभी 38 जिलों में जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा।
आठ स्थलों फारबिसगंज कॉलेज,सिरसिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय मधुबनी अम्हारा, पंचायत सरकार भवन हरिपुर,मिर्जापुर मध्य विद्यालय, सिमराहा इंजीनियरिंग कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय झिरुआ, पंचायत सरकार भवन विद्यालय अड़राहा के अलावे कुर्साकांटा प्रखंड के चार स्थानों ,नरपतगंज के नौ स्थानों,जोगबनी के चार स्थानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जनसंवाद की तैयारी वृहत तौर पर की गई है।
जानकारी फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता कैलाश कुमार एवं ग्रामीण क्षेत्र के कनीय अभियंता चंदन कुमार मांझी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि बिहार सरकार की मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज में इस योजना के तहत जुलाई के खपत के आधार पर अगस्त में विद्युत बिल वितरित किए जा रहे हैं। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



