सात दिन में होगा शिकायतों का निस्तारण

बागपत, 5 जुलाई (हि.स.)। बागपत जनपद की तीनों तहसालों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान में 95 शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को सात दिन में समाधान करने के निर्देश दिये हैं।

बागपत की समस्त तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जन सामान्य की शिकायतें सुनी जिसमें 32 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 5 का निस्तारण किया गया और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जन सामान्य की शिकायत सुनी जिसमें 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस दिवस में जो शासन की नीति है कोई भी प्रार्थना पत्र उसका 7 दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाए कोई प्रकरण संवेदनशील है तो उसकी समय अवधि 7 दिन और बढ़ाई जा सकती है। इस अवसर पर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,पुलिस क्षेत्राधिकार अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर