झज्जर : एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का किया अभिनंदन

झज्जर, 20 नवंबर (हि.स.)। भूटान में हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ के दो पावर लिफ्टरों ने अपने-अपने भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया है। पदक जीत कर लौटे दोनों खिलाड़ियों का गुरुवार को उनके जिम में पहुंचने पर नोटों और फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया। दोनों विजेता खिलाड़ी बहादुरगढ़ में स्थित एक फिटनेस जिम में अभ्यास करते हैं। समाजसेवी दलबीर मान ने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पावरलिफ्टिंग कोच अंश कुमार ने बताया कि भूटान में यह प्रतियोगिता 14 से 17 नवंबर तक हुई। इसमें 10 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारत का प्रतिनिधित्व बहादुरगढ़ के अमित अंतिल और विनीत दहिया ने किया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। विनीत दहिया ने 82 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए 150 किलोग्राम भार उठाया। जबकि पावरलिफ्टर अमित अंतिल ने 95 किलोग्राम में भाग लेकर 165 किलोग्राम वजन उठाया और पहला स्थान हासिल किया। अमित ने चीन के खिलाड़ी को हराया। गुरुवार को पदक जीतकर लौटे दोनों पावरलिफ्टर का अभिनंदन करने वालों में मशहूर पावर लिफ्टर युवराज छिल्लर, कोच अंश कुमार, सतपाल दलाल पहलवान नेशनल चैंपियन रेलवे, आशु राठी, एडवोकेट रवींद्र अहलावत, दीपक, कुनाल, विजय, जोनी, सागर, मोंटू शामिल रहे। दोनों खिलाड़ियों को नोटों और फूलों की मालाएं पहनाई गई। इससे पहले भी अमित और विनीत जम्मू में हुई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीत चुके हैं। मशहूर पावरलिफ्टर युवराज ल ने कहा कि बहादुरगढ़ में पावरलिफ्टिंग के कई श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि यह सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर