
बाइक को कई दूर घसीटता हुआ ले गया कंटेनर
हिसार, 10 अप्रैल (हि.स.)। हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रायपुर चौक के पास हुए दर्दनाक
हादसे में दंपति की मौत हो गई। हादसा तेल से भरे कंटेनर द्वारा बाइक को टक्कर मारने
से हुआ जिससे बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सातरोड
गांव के कृष्ण और उसकी पत्नी शकुंतला के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कृष्ण बिजली का काम करता था। गांव में उसकी बिजली की दुकान
थी। दंपती घरेलू सामान खरीदने के लिए हिसार आ रहे थे। रायपुर चौक के पास कंटेनर ने
उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर बाइक को घसीटता हुआ ले
गया। बाइक चला रहा कृष्ण कंटेनर के नीचे दब गया। कंटेनर पूरी तरह तेल से भरा हुआ था।
कृष्ण के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा कृष्ण और बहू शकुंतला घरेलू
सामान खरीदने हिसार गए थे। इसी दौरान उन्हें हादसे की सूचना मिली। पिता ने बताया कि
बेटे कृष्ण के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं जो अभी छोटे हैं। एक छोटा भाई और एक
बहन भी है जो शादीशुदा हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके
पर पहुंचे। पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाया और दोनों शवों को कंटेनर के नीचे से
निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय
कंटेनर करीब 50 मीटर तक घसीट कर बाइक को ले गया और फिर कंटेनर रोड पर ही पलट गया जिसको
जेसीबी की मदद से उठाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर