बदरपुर में शिव मंदिर के पास गोकशी, इलाके में तनाव, पांच गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

श्रीभूमि (असम), 07 जून (हि.स.)। ईद-उद-जोहा के मौके पर शनिवार को दक्षिण असम के श्रीभूमि जिले के बदरपुर में हिंदू बहुल इलाके में स्थित शिव मंदिर के पास गोकशी की घटना को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है। घटना के बाद बदरपुर थाने की पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
घटना बदरपुर थाना अंतर्गत देवरेल और दक्षिण भंगा मछली के आसपास के इलाकों में हुई। स्थानीय निवासियों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि ईद-उद-जोहा के मौके पर गाय का वध किया गया। जब उन्होंने (स्थानीय निवासियों ने) इस घटना पर आपत्ति जताई तो दोनों समुदायों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कि किसी भी मंदिर या हिंदू पूजा स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई गाय नहीं काटी जानी चाहिए, हिंदू बहुल इलाके में शिव मंदिर के दस मीटर के भीतर गाय का वध कर दिया गया। इससे पहले ईद के मौके पर सुनसान इलाकों में गायों की हत्या की जाती थी, लेकिन इस बार यह अपवाद है।
स्थानीय लोगों ने चिल्लाते हुए कहा है कि इस घटना को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने गोहत्या में शामिल लोगों और जिनके घरों से गोमांस बरामद हुआ है, उनके लिए सख्त सजा की मांग की है।
उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस बीच, पता चला है कि घटना के संबंध में शारीरिक हिंसा या चोट की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। घटना को लेकर पूरे दिन माहौल तनावपूर्ण रहा।
पुलिस ने गोहत्या में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान जिहाब उद्दीन, गियास उद्दीन, नजरुल इस्लाम, फखरुल इस्लाम और हुसैन अहमद बरभुइयां के रूप में हुई है।
इस बीच, पुलिस ने अभी तक विशिष्ट आरोपों की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए जांच चल रही है कि क्या इस घटना ने पशु संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया है या जानबूझकर उकसाया गया था। यदि आवश्यक हुआ तो आरोपितों के खिलाफ असम गाय संरक्षण अधिनियम, 2021 की विशिष्ट धाराएं लगाई जाएंगी। जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि कटा हुआ मांस भी जब्त कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने और ऐसी अफवाहें न फैलाने की अपील की है जिससे तनाव बढ़ सकता है। शांति सुनिश्चित करने और तनाव से बचने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय