चर्चित नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबारी शुभम के वाराणसी आवास पर पहुंची ईडी टीम

ईडी टीम

— पैतृक मकान पर नोटिस चस्पा किया, चल-अचल संपत्तियों की जांच,रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी

वाराणसी,3 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चर्चित नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार (तस्करी) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को ईडी इंवेस्टिगेशन विंग की तीन सदस्यीय टीम मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के वाराणसी प्रहलादघाट कायस्थ टोला स्थित मकान पर पहुंची। यहां मकान में ताला बंद होने और शुभम के किसी परिजन के न मिलने पर मकान के बाहर टीम ने नोटिस चस्पा किया। इसके बाद टीम शुभम के सिगरा स्थित ‘दुर्गा निवास’ पहुंची, जहां शुभम जायसवाल की मां और बहन मिली। टीम ने यहां शुभम की मां को नोटिस सौंपा।

लखनऊ जोनल कार्यालय की यह टीम सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। ईडी मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल, उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों की चल-अचल संपत्तियों की जांच कर रही है। बताते चले अरबों रुपये के कफ सिरप अवैध कारोबार के आरोपित शुभम जायसवाल के खिलाफ सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। भोला प्रसाद एयरपोर्ट से दुबई भागने की फिराक में थे।

पूछताछ में भोला प्रसाद ने बताया कि शुभम इस समय दुबई में है। भोला प्रसाद को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ कर रही है। ईडी की कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की जा रही है। मनी लांड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद टीम वाराणसी आई। आरोपित शुभम जायसवाल को भगोड़ा घोषित कर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने न्यायालय में आवेदन की प्रक्रिया की है। फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित शुभम की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर