डीआईजी ने किया रक्सौल डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण

डीआईजी को गार्ड आफ आनर देते पुलिस कर्मी

-पुलिसकर्मियो को पढाया बेस्ट पुलिसिंग का पाठ

पूर्वी चंपारण, 19 फरवरी (हि.स.)। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने बुधवार को रक्सौल डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इस दौरान डीआईजी ने कार्यालय के अभिलेखों को देखा और उनके सही रख-रखाव का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग का भी पाठ पढ़ाया और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया। साथ ही, कुर्की के मामलों के निपटारे और समय पर वारंट तामिला करने का निर्देश दिया।

डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अपराध नियंत्रण और शराब तस्करों पर नकेल कसने के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी समय पर निपटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होने भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए विशेष चौकसी बरतने का भी निर्देश दिया। डीआईजी ने गंभीर आपराधिक घटनाओं के शीघ्र उद्भेदन, अनुसंधान पूरा कर चार्जशीट दाखिल करने और अपराधियों तथा शराब तस्करों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर