पीडीपी महिला नेता ज़मोरोदा अख्तर ने की प्रशासन से अपील

जम्मू,, 3 नवंबर (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महिला जिला अध्यक्ष ज़मोरोदा अख्तर ने शोपियां जिला प्रशासन से अपील की है कि आने वाले सर्दी के मौसम में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

अख्तर ने कहा कि हर साल शोपियां के लोग बिजली कटौती और पानी की किल्लत के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करते हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जनता को परेशानी से बचाने के लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं ताकि सर्दी के मौसम में बुनियादी सुविधाओं की सुचारू आपूर्ति बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर