उधमपुर पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 2300 कैप्सूल बरामद

पुलिस स्टेशन बिश्नाह, जम्मू ने एक ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार


ऊधमपुर, 3 जुलाई । नशीली दवाओं के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उधमपुर पुलिस ने पुलिस स्टेशन रेहम्बल के अधिकार क्षेत्र में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और 2300 नशीले कैप्सूल (प्रीगैबलिन) बरामद किए हैं।

पीएस रेहम्बल की एक पुलिस पार्टी ने अपने एसएचओ के नेतृत्व में कंबल डांगा में वाहन चेकिंग नाका के दौरान एक पैदल यात्री को संदिग्ध आधार पर रोका जो उधमपुर की ओर से आ रहा था और जिब की ओर बढ़ रहा था। उक्त व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2300 नग नशीले कैप्सूल (प्रीगैबलिन) बरामद किये गये।

आरोपी व्यक्ति की पहचान मग्गर सिंह पुत्र फकीर चंद निवासी समोले उधमपुर के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी का सामान भी जब्त कर लिया गया। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना सहायक औषधि नियंत्रक उधमपुर को दे दी गई है।

   

सम्बंधित खबर