सैनिक स्कूल नगरोटा के कैडेट्स ने जूनियर मास्टर शेफ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
जम्मू, 9 नवंबर (हि.स.) । सैनिक स्कूल नगरोटा के कक्षा आठ के कैडेट स्टैनज़िन एंगमो और कैडेट तनिष्क रैना ने हाल ही में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, जम्मू द्वारा आयोजित जूनियर मास्टर शेफ प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। दोनों ने जूनियर नॉन-फायर वर्ग में भाग लिया। उन्होंने नौ व्यंजन तैयार करने में अपने कौशल और रचनात्मकता से निर्णायकों को प्रभावित किया। अपने अभिनव कोरियाई ककड़ी सलाद के लिए प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में जम्मू क्षेत्र के 27 स्कूलों ने भाग लिया और सभी ने युवा पाक उत्साही लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया। विजेता व्यंजन, कोरियाई ककड़ी सलाद को इसके अनूठे स्वाद प्रोफ़ाइल और प्रस्तुति के लिए सराहा गया। प्रतियोगिता ने न केवल कैडेटों के पाक कौशल को उजागर किया बल्कि टीम वर्क, रचनात्मकता और अनुशासन को भी बढ़ावा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा