बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए जदयू के नरेंद्र नारायण यादव
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पटना, 03 दिसंबर (हि.स.)।बिहार की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र नारायण यादव को निर्विरोध चुन लिया गया। उन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए दो दिसंबर को नामांकन दाखिल किया था।
बिहार की सत्ता में राजग सरकार की फिर से वापसी के बाद नई सरकार का गठन हुआ है। सरकार गठन के बाद बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया गया। पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलाई गई। विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए सबसे वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव को विधानसभा को प्रोक्टेम स्पीकर चुना गया।
उन्होंने प्रोक्टेम स्पीकर के तौर पर सभी विधायकों को शपथ दिलाई। विधायकों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव हुआ।
गयाजी से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद माना जा रहा था कि उनका निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



