आसनसोल मे एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष के ऊपर फेकें गए अंडे और पत्थर

आसनसोल, 13 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल आसनसोल के नॉर्थ विधानसभा स्थित झिंगड़ी मोहल्ला इलाके मे आयोजित एआईएमआईएम की सभा के दौरान पार्टी के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के ऊपर सभा मे मौजूद कुछ लोगों ने एक के बाद एक कई अंडो की बरसात कर दी। साथ मे पत्थर भी फेंके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम आसनसोल स्थित नॉर्थ विधानसभा के झिंगड़ी मोहल्ला में आयोजित एआईएमआईएम की सभा के दौरान नेताओं के भाषण चल रहे थे। इसी क्रम में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के ऊपर अंडे और पत्थर फेंके गए, दानिश अजीज ने घटना को लेकर तृणमूल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसा कार्य करके वह एआईएमआईएम के बढ़ते कदम को रोक नही सकते एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल के अवाम के हित मे काम करेगी और करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

   

सम्बंधित खबर