पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। युवक ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना नारखी क्षेत्र स्थित पचवान गांव के बाहर शनिवार को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब एक युवक का शव पेड़ पर लटका देखा तो वह हैरान रह गए। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। इधर जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर आ गए। जिन्होंने मृतक की पहचान पचवान निवासी लवकुश (25) पुत्र भीकम सिंह के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की रात भी शराब पीकर घर आया था। जिस पर मां ने उसे डांट लगाई थी। जिस कारण वह घर से निकल आया। परिजन रात्रि घर उसकी तलाश में जुट रहे लेकिन इसका कोई पता नहीं चल सका। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नारखी का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर