दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद कमलजीत ने झरोदा कलां में एमसीडी स्टेडियम का शिलान्यास किया
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

नई दिल्ली, 7 जून (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत शनिवार को नजफगढ़ विधानसभा के झरोदा कलां में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्टेडियम का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 14 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे। इसमें एक फुटबॉल स्टेडियम, दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट शामिल होंगे। इसके अलावा करीब 102 गलियों का विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक शिलान्यास नहीं, बल्कि नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य और क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक ठोस प्रयास है। भाजपा का विकास, विश्वास और बेहतर भविष्य ही संकल्प है।
सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछली सरकार ने फंड का इस्तेमाल नहीं किया। आम आदमी पार्टी की सरकार के समय यह फंड वर्षों तक निष्क्रिय पड़ा रहा। अब उपराज्यपाल द्वारा ग्रामोदय योजना के तहत यह फंड स्थानांतरित किया गया है। इससे अब न केवल स्टेडियम का निर्माण होगा, बल्कि गांव के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। दिल्ली के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही भाजपा का संकल्प है।
कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम जोन डीसी संतोष राय, जिला अध्यक्ष राज शर्मा, विधायक नीलम, जोन चेयरमैन सविता शर्मा, डिप्टी जोन चेयरमैन बांके पहलवान और गांव के सभी लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव