वाराणसी में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग, डीएम पोर्टिकों में किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jul 11, 2025

वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय के पोर्टिको में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी और वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव के नेतृत्व में जुटे अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अफसर भी मौके पर फोर्स के साथ मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी