राम वन गमन मार्ग रामटेकरी को पर्यटक स्थल गंगरेल में जोड़ने की मांग
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

धमतरी, 6 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष व जिला भाजपा प्रभारी नीलू शर्मा शुक्रवार को धमतरी पहुंचे। इस दौरान रूद्री निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामादेवी साहू ने नीलू शर्मा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात श्यामादेवी साहू ने नीलू शर्मा से चर्चा कर व उन्हें ज्ञापन सौंपकर राम वनगमन मार्ग राम टेकरी को पर्यटन स्थल गंगरेल से जोड़ने की मांग की।
श्यामादेवी साहू ने नीलू शर्मा से चर्चा करते हुए जिला मुख्यालय से लगे गंगरेल बांध विश्रामपुर राम टेकरी वनगमन मार्ग, राम-लक्ष्मण मंदिर विश्रामपुर-धमतरी को पर्यटक स्थल के रूप में जिला एवं प्रदेश में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक पुरात्व पर्यटन स्थल केन्द्र में शमिल करने की मांग की है। वहीं राम-लक्ष्मण मंदिर के पास वर्तमान में प्रतिक्षालय, स्वागतद्वार एवं बिजली की व्यवस्था पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए निर्माण करने की मांग पर्यटकहित में की है। साहू पिछले 10-12 सालों से रामटेकरी क्षेत्र के विकास व बेहतर पर्यटन क्षेत्र बनाने की मांग करते हुए लगातार प्रयासरत है। श्यामादेवी साहू की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष व जिला भाजपा प्रभारी नीलू शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पर्यटन संबंधी बैठक ली। यहां रामटेकरी पर्यटन क्षेत्र के विकास व विस्तार को लेकर उन्होंने चर्चा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। वहीं महापौर रामू रोहरा ने भी इस क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों से चर्चा की है और राज्य स्तर पर भी इसके विकास के लिए चर्चा करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा