
धमतरी, 13 मार्च (हि.स.)। नशीली दवाई बिक्री करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 2930 टेबलेट नशीली दवाई जब्त कर सभी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कुरूद क्षेत्र में पुलिस लगातार नशीली दवाई के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इससे ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिली कि खेल मैदान कुरूद के पास कार में बैठकर कुछ लोग अवैध रूप से नशीली दवाईयां लोगों को बेच रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्गेश चंद्राकर 24 वर्ष बजरंग चौक कुरूद, अमित कुमार यादव गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग, राकेश मारकंडे 23 वर्ष गोड़पेण्ड्री और भुनेश्वर प्रसाद साहू 25 वर्ष गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग को पकड़ा। चारों के पास से 2930 नग नशीली दवाई का टेबलेट जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा