ग्रामीणाें काे  वन भूमि खाली करने के आदेश,   वन मंत्री से लगाई गुहार 

गोपेश्वर, 11 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल के ब्लाक प्रशासक डा. दर्शन दानू ने मंगलवार को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल से देहरादून में मुलाकात की।उन्हाेंने बताया कि देवाल विकास खंड के गांवाें काे वन भूमि खाली करने के नाेटिस दिए गए हैं जबकि ग्रामीण यहां 1938 से रह रहे हैं । उन्हाेंने मांग की कि बेदखली के नोटिस रद्द किए जाए।

ब्लॉक प्रशासक दर्शन दानू ने वन मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि बमोटियां और अन्य गांव के लोग 1938 से जो परिवार वन भूमि में बसे है, उनको वन विभाग ने भूमि खाली करने का नोटिस दिए हैं, पूरे जनपद में दो हज़ार से ज्यादा परिवार है और विकासखण्ड देवाल में 486 परिवार हैं। इस आदेश से उन परिवारों के सामने संकट आ गया है। ऐसे में उन परिवार को राहत देने के लिए वन भूमि से कब्जा हटाने के आदेश को रद्द किये जाने की मांग की है। ब्लॉक प्रशासक ने बताया कि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले को गंभीरता से सुना और वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आदेशित किया कि जनहित को देखते हुए शिथिलता बरती जाय ताकि उन परिवारों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर