हिसार : दलित समाज ने आईजी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

नारेबाजी करते दलित समाज के लोग।आईजी कार्यालय के समक्ष दलित समाज की ओर से दीये जलाकर मांगा इंसाफ।

आईजी ने कही एसआईटी बनाने की बात, पीड़ितों ने नकारी

हिसार, 11 जुलाई (हि.स.)। जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे बजाने के विवाद में

हुई एक युवक की मौत मामले में न्याय की मांग पर दलित समाज ने नागरिक अस्पताल से आईजी

कार्यालय तक प्रदर्श किया। पिछले चार दिनों से नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे मृतक

के परिजनों व समाज के लोगों ने अभी तक युवक गणेश का शव नहीं लिया है और वे न्याय की

मांग कर रहे हैं वहीं उनका आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई करके पीड़ितों को ही दबा

रही है। प्रदर्शन के बाद आईजी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

दलित समाज के लोगों ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल से आईजी ऑफिस तक अर्धनग्न

होकर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मृतक गणेश के पिता विक्रम और अन्य परिजन भी शामिल

रहे। उन्होंने बेटे की मौत पर न्याय की मांग की। पीड़ित परिवार ने आईजी कार्यालय के

सामने दीये भी जलाए। आईजी के बुलावे पर दलित संगठनों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने

उनसे मुलाकात की मगर बातचीत सिरे नहीं चढ़ी।

आईजी ने उन्हें एसटीएफ गठित करके मामले

की जांच करवाने की बात कही लेकिन पीड़ितों ने मांग की कि पहले पुलिस कर्मचारियों पर

केस दर्ज किया जाए। हमारी कोई लंबी चौड़ी मांग

नहीं है। हमारी यह मांग थी कि हमारा केस दर्ज की जाए और उसके बाद हम पोस्टमॉर्टम करवा

देंगे, मगर आईजी ने बात नहीं मानी। हमने बार-बार इसी बात को रखा।

आईजी से मिलकर लौटे पीड़ितों के अनुसार आईजी ने कहा है कि हम इस मामले में

किसी भी जिले की एसआईटी बना देंगे, मगर हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है। हम चाहते हैं

पहले आरोपी पुलिस वालों पर केस दर्ज हो। उसके बाद कोई कार्रवाई हो। पीड़ितों के अनुसार

आईजी ने कहा केस दर्ज नहीं होगा, चाहे कुछ करो।

पुलिस बोली, शुभम के घर से हथियार मिले

बारह क्वार्टर के भगत सिंह नगर में रहने वाले शुभम उर्फ काकू के घर गुरुवार

देर शाम को डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में सीन ऑफ क्राइम टीम ने सर्च अभियान चलाया।

पुलिस का दावा है कि सर्च अभियान के दौरान शुभम के घर से गंडासी, कई तलवार, दरात, बड़ी-बड़ी

छुरिया, डंडे और छीने गए फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोगों की

भीड़ भी एकत्रित हो गई। पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। डीएसपी

कमलजीत ने बताया कि आरोपित शुभम उर्फ काकू एक सक्रिय और पुराना अपराधी है। आरोपित पर

थाना शहर, अर्बन एस्टेट थाना और थाना एचटीएम थाना में हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम

और गंभीर मारपीट से जुड़े आठ केस दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के इंटरनेट अकाउंट

को भी खंगाला गया है, जिसमें कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं। फोटो में वह दोनों हाथों

में हथियार लिए हुए है और एक पिस्तोल में गोली भी भरता नजर आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर