जिले के सभी माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा टीकाकरण से न रहे वंचित : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
कानपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। पूरे दिसंबर महीने प्रदेश में तथा विशेष रूप से कानपुर नगर में छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को समर्पित है। इस दौरान हर बुधवार और शनिवार को जनपद के कुल 502 टीकाकरण केंद्रों पर सभी योग्य बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए कुल 12 गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीके अत्यंत आवश्यक हैं। नियमित टीकाकरण श्रृंखला में जो बच्चे किसी कारणवश छूट जाते हैं, उन्हें दिसंबर माह में विशेष राउंड के अंतर्गत चिन्हित कर टीका लगाया जाता है। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ आज जिलाधिकारी द्वारा बेनाझाबर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से किया गया। इस दौरान डीएम ने फराज के पुत्र श्रेयांश (आयु 9 माह) को एमआर टीका एवं पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ‘टीकाकरण उत्सव’ 31 दिसंबर तक संचालित किया जा रहा है। इस अवधि में शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है और यह स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिले में स्वस्थ समाज एवं सुरक्षित कल हेतु सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में जेएसआई की टीम, सीएमओ कार्यालय, चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी विभाग तथा स्थानीय समुदाय के सहयोग से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता और टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
आगे उन्होंने ने कहा कि कोविड महामारी के समय हमने देखा कि टीकाकरण का कितना अधिक महत्व है। बहुत सी बीमारियां केवल समय पर टीका लगवाने से रोकी जा सकती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में गंभीर परिणाम दे सकती है। सभी माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



