दिघा में डिंगी नौका में अचानक लगी आग, दहशत में पर्यटक
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
पूर्व मेदिनीपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। दिघा के न्यू ओशियाना घाट पर शनिवार दोपहर अचानक एक डोंगी नाव में आग लग जाने से अफरातफरी फैल गई। नाव कुछ ही मिनटों में तेज लपटों की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के समय समुद्र तट पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे, जिससे मौके पर दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आग लगते ही बचावकर्मी और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया। जली हुई नाव रतनपुर क्षेत्र के एक मछुआरे की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी ने जलती हुई वस्तु नाव के भीतर फेंक दी होगी, जिसके कारण आग भड़क उठी।
आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन नाव में रखे मछली पकड़ने के कई जाल जलकर नष्ट हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



