दिनदहाड़े मिठाई दुकानदार पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर, 5 जून (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में गुरुवार काे दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी लेकिन इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पांचू उर्फ अनिल नाम के एक मिठाई दुकानदार पर अज्ञात अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसकर फायरिंग कर दी। दुकानदार इस हमले में बाल-बाल बच गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है कि फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील की है। फिलहाल मिठाई दुकानदार दहशत में है। पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर