बिहार बंगाली समिति का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न 

बेतिया, 14 जनवरी (हि.स.)। बिहार बंगाली समिति बेतिया शाखा का 2024 -26 का द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को पूर्व सूचना के आधार पर लोकतांत्रिक पद्धति से बेतिया स्थित बेलबाग स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ।

विदित हो कि बिहार बंगाली समिति केंद्रीय शाखा के आदेश के आलोक में बिहार के सभी शाखाओ का चुनाव 31 जनवरी 2025 तक कर लेना है,क्योंकि फरवरी 2025 में बिहार बंगाली समिति के केंद्रीय कमेटी का चुनाव होना है, जिसमें सभी शाखाओ के नवनिर्वाचित सदस्य विभिन्न पदों हेतु अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे।

चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर मदन बनीक प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार बंगाली समिति की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराए गए। कुल 27 पदों पर चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष विपुल भट्टाचार्य, सचिव राधाकांत देवनाथ,कोषाध्यक्ष भास्कर भोमिक को समिति की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। चुनाव कार्य मे सहयोग हेतु विष्णु अधिकारी,जगदीश बर्मन, शंकर सरकार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर