तैराकी में प्रियल चौधरी का पहले ही प्रयास में राज्य स्तर पर चयन

जोधपुर, 17 जून (हि.स.)। जिला जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में आयोजित मुकाबलों में जूनियर ग्रुप दो में प्रियल चौधरी ने 200 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर बैक स्ट्रोक में रजत पदक जीते और राज्य स्तर पर चयन की योग्यता हासिल की। वही 100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता।

प्रियल के पिता और उसके कोच वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रियल अनुशासित रूप से नियमित अभ्यास करती है और प्रतियोगिता के अपने प्रथम वर्ष में ही उसकी श्रेष्ठ उपलब्धि नए तैराकों को प्रोत्साहित करती है। जोधपुर में खेल सुविधाओं के विस्तार की महती आवश्यकता की भी डॉ. मुकेश ने राज्य सरकार से अपेक्षा की है, विशेष कर तैराकी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप तरणताल बनाने की जोधपुर में प्रबल संभावनाएं उन्होंने बताई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर