मां-बेटे को धमकाने वाले पिता का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, जिलाधिकारी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल की शिकायत पर उनके पिता के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया, जो लाइसेंसी बंदूक से मां-बेटे को डरा-धमका रहे थे। साथ ही, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और शस्त्र थाने में जमा कराने के निर्देश एसएसपी को दिए गए।विकास ने जनता दरबार में बताया कि उनके माता-पिता के तलाक के बावजूद पिता लाइसेंसी बंदूक से उन्हें और उनकी मां को डराते थे, जिससे अप्रिय घटना की आशंका थी। जिलाधिकारी ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए लाइसेंस तत्काल निलंबित किया।इस निर्णय से मां-बेटे को राहत मिली, वहीं प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग करने वालों को कड़ा संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार