ज्योर्तिमठ: स्कूटी सवार दो युवक नाले में बहे, एक की मौत, दूसरा घायल
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

देहरादून, 6 मार्च (हि.स.)। ज्योर्तिमठ के मारवाड़ी क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवक नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर अलकनंदा नदी में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील गांव निवासी प्रवीण रावत (20) पुत्र राकेश रावत और ज्योर्तिमठ निवासी पारस चौहान (19) पुत्र मनोज चौहान स्कूटी से नाला पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज बहाव में बहकर दोनों अलकनंदा नदी में जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने प्रवीण रावत को मृत अवस्था में बरामद किया, जबकि गंभीर रूप से घायल पारस चौहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal