संभागीय आयुक्त ने जम्मू में महा तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
- Neha Gupta
- Aug 14, 2025

जम्मू 14 अगस्त । जम्मू में पुलिस मुख्यालय के गुलशन ग्राउंड से हरि सिंह पार्क तक आयोजित महा तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक अरविंद गुप्ता और विक्रम रंधावा, डीडीसी सदस्य तरनजीत सिंह टोनी, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी, जेएमसी आयुक्त डॉ. देवांश यादव, जम्मू उपायुक्त डॉ. राकेश मन्हास, डीआईजी शिव कुमार शर्मा, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह, नागरिक समाज के सदस्य, छात्र, स्कूल कर्मचारी और आम जनता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
निर्वाचित प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के सदस्यों, छात्रों और शिक्षकों ने “भारत माता की जय“ और “वंदे मातरम“ का नारा लगाते हुए तिरंगा झंडा उठाया जो राष्ट्रीय गौरव की प्रबल भावना को दर्शाता है।
प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय योगदान देने का संकल्प भी लिया। गणमान्य व्यक्तियों ने प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरि सिंह पार्क में पौधे रोपे।
यात्रा का समापन छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ हुआ जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में नृत्य भी प्रस्तुत किया।



