टीएमसी का यूपीएससी मेन्स पास विद्यार्थियों हेतू मॉक इंटरव्यू का आयोजन

TMC mock interview for UPSC students

मुंबई ,8 दिसंबर (हि. स.) ।स्टूडेंट्स पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इंटरव्यू देने और उसमें सफल होने का बहुत ज़्यादा प्रेशर होता है। इसके अलावा, कई स्टूडेंट्स इंटरव्यू के डर से डिप्रेस्ड रहते हैं। इसलिए, UPSC कॉम्पिटिटिव एग्जाम में इंटरव्यू का सफलतापूर्वक सामना करने और स्टूडेंट्स के बीच इंटरव्यू का डर दूर करने के लिए, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चिंतामनराव देशमुख एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने हाल ही में एक मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया।

इस इंटरव्यू सेशन में ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर सौरभ राव (भाप्रसे), परमाणु ऊर्जा विभाग के डायरेक्टर डॉ. नितिन जवाले (IBRS), रेलवे, मुंबई के राज्य खुफिया विभाग के जॉइंट कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे (IPS), मुंबई के सूचना के अधिकार कमिश्नर शेखर चन्ने (IBRS), गुजरात के सेंट्रल एक्साइज और सेंट्रल टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर सुरेंद्र मानकोस्कर (IBRS), अश्विनी आदिवरेकर (IBRS), कस्टम्स के डिप्टी कमिश्नर अक्षय पाटिल (IRS), मुंबई यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के प्रो. डॉ. मृदुल नाइल, UPSC और MPSC के एक्सपर्ट गाइड्स ने परीक्षार्थियों के मॉक इंटरव्यू लिए।

इस सेशन में, ऊपर बताए गए अनुभवी और एक्सपर्ट एग्जामिनर्स ने मॉक इंटरव्यू देने आए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इंटरव्यू के लिए क्या-क्या ज़रूरी है? पूछे गए सवालों के जवाब कैसे देने चाहिए? साथ ही, मॉक इंटरव्यू में दिए गए जवाबों को कैसे बदलना चाहिए? बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए? आई कॉन्टैक्ट कैसा होना चाहिए? और भी कई मामलों पर कीमती गाइडेंस दिया। साथ ही, इंस्टीट्यूट ने लेटेस्ट तरीके से इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग की है, और वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई गई है, ताकि स्टूडेंट्स सही समय पर इंटरव्यू में हुई गलतियों का मूल्यांकन कर सकें। महाराष्ट्र के कुल 25 स्टूडेंट्स के DAF-2 को देखने के बाद, इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट गाइड्स ने DAF-2 का एनालिसिस किया है, उसके आधार पर एक क्वेश्चनेयर तैयार किया गया है, और इंटरव्यू के लिए एलिजिबल स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया गया है।

20 दिसंबर को री-मॉक इंटरव्यू

शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को चिंतामनराव देशमुख एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने एक री-मॉक इंटरव्यू (MOCK-INTERVIEW) ऑर्गनाइज़ किया है। इंटरव्यू पैनल में के.पी. बख्शी (IAS), रिटायर्ड एडिशनल चीफ सेक्रेटरी - महाराष्ट्र सरकार, डॉ. शैलेंद्र मिश्रा (IPS) DIG, NIA ब्रांच ऑफिस मुंबई, मोक्षदा पाटिल (IPS) डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस – मुंबई, स्वप्निल थोराट (IFS), प्रति गोयल (IRS) डिप्टी कमिश्नर एट इंडियन रेवेन्यू सर्विस - मुंबई, नेहा निकम (IRS), अभिजीत थोराट (IRS), श्री भूषण देशमुख, UPSC और MPSC एक्सपर्ट गाइड आदि को मान्यता प्राप्त एक्सपर्ट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। जो स्टूडेंट्स 20 दिसंबर 2025 को मॉक इंटरव्यू (MOCK-INTERVIEW) में शामिल होना चाहते हैं, ऐसे स्टूडेंट्स अपना DAF-2 इंस्टीट्यूट की ईमेल ID www.cdinstitute@thanecity.gov.in पर अपलोड करें। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के टेलीफोन नंबर 25881421 पर संपर्क करने का आव्हान किया गया है।

--------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर