पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम ने एसआईआर को लेकर सर्वदलीय बैठक की
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
आसनसोल, 11 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने गुरुवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत एन्यूमरेशन फार्म वितरण तथा संग्रह के अंतिम दिन की रिपोर्ट को लेकर सर्वदलीय बैठक किया। गुरुवार को स्पेशल रोल ऑब्जर्वर केके निराला ने सभी राजनीतिक दलों से एसआइआर से जुड़ी समस्याओं को लेकर समीक्षा की।
इस बैठक में कांग्रेस तथा तृणमूल की ओर से सात दिनों की तिथि और बढ़ाने की मांग की गई। जबकि भाजपा की ओर से इस पर संतुष्टि जतायी। उन्होंने अब तक 37 दिनों के समय अवधि को पर्याप्त बताया। बैठक में जो मैपिंग प्रतिशत तथा अनट्रेसेबल मतदाता और अस्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं को लेकर विशेष चर्चा हुई।
गौरतलाप है कि पश्चिम बर्दवान जिले के इन विधानसभा क्षेत्रों - पांडवेश्वर, दुर्गापुर पूर्व एवं पश्चिम, रानीगंज, जामुडिया, आसनसोल उत्तर एवं दक्षिण, कुल्टी तथा बाराबनी में एन्यूमरेशन फार्म वितरण की संख्या 2327111 है। जिसमें से 2020647 एन्यूमरेशन फॉर्म को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है। 86.83 प्रतिशत डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिले में मृत मतदाताओं की संख्या 96547 है। जबकि अनट्रेसेबल मतदाताओं की संख्या 71361 तथा अस्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 131160 है। इस प्रकार से 306460 एन्यूमरेशन फॉर्म की गिनती पूरी नहीं हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



