धनसिरी पांचनै और ब्रह्मपुत्र की बाढ़ से ओरांग नेशनल पार्क में भयावह स्थिति

ओरांग (असम), 4 जून (हि.स.)। असम के ओरांग राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। धनसिरी पांच नै और ब्रह्मपुत्र में अचानक जलस्तर बढ़ने से पार्क का लगभग 40 फीसदी हिस्सा जलमग्न हो चुका है। उद्यान के दक्षिणी हिस्से में ब्रह्मपुत्र, धनसिरी पांच नै नदियों का पानी घुसने से वन्य जीवों पर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, अनेक जानवर सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर चले गए हैं, फिर भी हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।

बाढ़ की सबसे अधिक मार पार्क के 12 कैंपों पर पड़ी है, जिनमें खयराछाली और बाली कैंप में तो पानी की गहराई सात फुट तक पहुंच गई है। इन विकट परिस्थितियों में भी वन विभाग के कर्मी नाव के सहारे लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि एक सींग वाले गैंडे समेत अन्य जानवरों को शिकारी तत्वों से बचाया जा सके।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम से ही धनसिरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे पूर्वी हिस्से के कई कैंपों में अचानक पानी भर गया। उद्यान प्रशासन के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर