पौड़ी गढ़वाल, 16 नवंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। गुलदार के आतंक के चलते ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में भी डर रहे है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के बगडीगाड में एक महिला को मार डाला था। इसके बाद बीते शनिवार को गुलदार ने पोखड़ा घंडियाल में एक महिला को घायल कर दिया था। एक के एक हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही वन विभाग के खिलाफ भी आक्रोश बना हुआ है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत ने बताया कि आए दिन गुलदार की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुलदार दिनदहाड़े हमला कर ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहा है लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
उन्होंने गुलदार को मारने की मांग उठाई है। एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए है जिसमें दो बगड़ी गाड़ में और एक पिंजरा कसाणी में लगाया गया है। विभागीय शूटर भी मौके पर तैनात किया गया है। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मौके पर टीम जुटी है। बगड़ी गाड़ सहित घंडियाल में भी रात्रि गश्त जारी है। इसके साथ स्थानीय गांव में जाकर ग्रामीणों से ऐतियात बरतने की अपील की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



