ढाका में भूकंप: पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भी महसूस हुए झटके
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
ढाका, 21 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ढाका से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित नरसिंदी के पास था। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:08 बजे महसूस किए गए।
मीडिया खबराें के मुताबिक भूंकप के कारण कई इमारतें हिलनेे लगीं और ढाका में लोग घरों से सड़कों पर निकल आए। हालाकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटके 20-30 सेकंड महसूस किए गए।बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) और राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है।
पिछले महीने अक्टूबर में भी बांग्लादेश में 3.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था।
इस बीच भूकंप के झटके भारत के पश्चिम बंगाल, कोलकाता और असम, त्रिपुरा एवं मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए। कोलकाता में सुबह करीब 10:10 बजे भूकंप के हल्के झटके से लोग सतर्क हो गए और कई जगहों पर लोग बाहर आ गए। गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल



