एसीबी ने श्रीनगर रिश्वत मामले में तत्कालीन पीसीसी वैज्ञानिक-सी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

श्रीनगर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर एंटी-करप्शन ब्यूरो ने सोमवार को डॉ. बिलकीस आरा सिदिकी के खिलाफ रिश्वत के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की। डॉ. बिलकीस आरा सिदिकी उस समय प्रदूषण नियंत्रण समिति (पीसीसी) श्रीनगर में तत्कालीन प्रभारी वैज्ञानिक-सी थी

एक बयान के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सेक्शन 7 के तहत एफआईआर नंबर 02/2024 में चार्जशीट श्रीनगर में एंटी-करप्शन कोर्ट के एडिशनल स्पेशल जज के सामने जमा की गई।

एसीबी के अनुसार यह केस इस साल 8 जनवरी को एक लिखित शिकायत के बाद दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने इंडस्ट्रियल एस्टेट खुनमोह में एक बेकरी यूनिट के लिए ‘कंसेन्ट टू ऑपरेट’ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 20,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।

इसके बाद एक जाल बिछाया गया और सिदिक को शिकायत करने वाली से कथित तौर पर 5,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एजेंसी ने कहा कि पैसे मौके पर ही बरामद कर लिए गए और बाद में केमिकल टेस्ट में उसके हाथों पर फिनोलफ्थेलिन होने की पुष्टि हुई। एसीबी ने आगे कहा कि जांच में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत अपराध साबित हुआ जिसके बाद सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर