सिलीगुड़ी में वीएचपी के बंद का व्यापक असर

सिलीगुड़ी, 02 जून (हि. स.)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा बुलाए गए 24 घंटे का बंद का व्यापक असर शहर में देखने को मिल रहा है। बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार सुबह से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व समर्थक सड़कों पर है। सुबह से सड़कों पर वाहन नाम मात्र दिख रही है। सिलीगुड़ी के हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, जंक्शन इलाका पूरी तरह बंद है। इसके साथ ही स्थिति समान्य रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी सड़कों पर मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले एक समुदाय के तरफ से माटिगाड़ा स्थित एक घर में तोड़फोड़ किया गया था। इस दौरान घर में मौजूद महिला को भी पीटा गया था। इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 24 घंटे सिलीगुड़ी में बंद आह्वान किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर