हर्षोल्लास और भाईचारे के वातावरण में अता की गई ईद उल अजहा की नमाज
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

नैनीताल, 7 जून (हि.स.)। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में शनिवार को ईद उल अजहा की नमाज पारंपरिक हर्षोल्लास और भाईचारे के वातावरण में अदा की गई। अंजुमन इस्लामिया मस्जिद के मुफ्ती मोहम्मद अजमल कासमी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने यहां एकत्र होकर नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के दौरान समाज में शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया।
नमाज के उपरांत सभी नमाजी अपने घर लौट गए और निजी स्थानों व नगरपालिका के स्लाटर हाउस में कुर्बानी की धार्मिक परंपरा निभाई। इस दौरान उत्तराखंड उच्च न्यायालय के द्वारा स्लाटर हाउस खोलने की अनुमति पर समुदाय ने आभार जताते हुए इसे प्रशासन व नगरपालिका के सकारात्मक सहयोग का परिणाम बताया। इस अवसर पर शोएब समसी, मोहम्मद हामिद, जमाल एहसान, तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम, साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श व फिरोज सिद्दीक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शहर भर में दिनभर भाईचारे, मिलन और उल्लास का माहौल बना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी